ऊधम सिंह नगर स्थित भारतीय विद्या मंदिर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। उत्साह से परिपूर्ण विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत शिशु वाटिका के नन्हे-मुन्नों ने अपने मनमोहक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा चौथीं के छात्रों ने हस्तनिर्मित शुभकामना कार्ड तैयार किए। कक्षा पाँचवी और छठी के कुशल कलाकारों ने अपने रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करते हुए रंगीन पोस्टर बनाए एवं उत्सव में घर के बने शानदार व्यंजनों के साथ स्वाद जोड़ा। छात्रों की गायक मंडली द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत ने पूरे परिसर को संगीतमय कर दिया। कक्षा दसवीं की होनहार छात्रा जिया ने अपने संबोधन में होलिका दहन यानी नकारात्मकता को मिटाकर जीवन में सकारात्मकता के रंग भरने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सद्भाव का संदेश फैलाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रंजू मंगल ने बधाई देते हुए सभी से पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने और कृत्रिम रंगों के प्रयोग से बचने का आग्रह किया।